मुरैना। नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के नेतृत्व में कमिश्नर नगर निगम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को एक सप्ताह के अंदर पूरा नहीं किया गया तो वह काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे.
अफसरों को कर्मचारियों की वार्निंग, एक हफ्ते में प्रॉब्लम करो सॉल्व वरना करेंगे हड़ताल - mp news
अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन ने अपनी मागों के चलते कमिश्नर नगर निगम और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है साथ ही एक सप्ताह में मांग पूरी न होने पर काम बंद करने की चेतावना दी है.
नगर निगम मुरैना के सफाई कर्मचारी ने अपनी मांगों के लिए सांकेतिक आंदोलन कर ज्ञापन कलेक्टर के नाम तहसीलदार और आयुक्त नगर निगम मुरैना को सौंपा है.
कर्मचारियों ने 7वें वेतनमान के एरियर के भुगतान नहीं होने, वेतन भत्ते का भुगतान हर महीने करने, कर्मचारियों का ईपीएफ, सफाई कर्मचारियों को साबुन, तेल, भत्ता हर महीने वेतन के साथ देने, मेडिकल भत्ता समय पर देने, 2016 तक के सभी कर्मचारियों को नियमित करने समेत कई मांगों के समाधान के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.