भोपाल। भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. उपर से बिजली कटौती इस आग में घी डालने का काम कर रही है. ऐसे में प्रदेश सरकार में स्कूली बच्चों को राहत पहुंचाई है. मध्यप्रदेश में स्कूल अब 24 जून को खुलेंगे.
मध्यप्रदेश में 24 जून से खुलेंगे स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार का फैसला - mp schools
मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों को नए आदेश जारी किए हैं. अब प्रदेशभर के सभी स्कूल 24 जून को खुलेंगे.
मध्यप्रदेश में 24 जून से खुलेंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार ने स्कूल खुलने की तारीख 24 जून कर दी है. बता दें प्रदेश में कई स्कूल 15-17 जून को खुलने वाले थे, लेकिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए विदिशा और ग्वालियर प्रशासन ने स्कूल खुलने की तारीख बढ़ाने का निर्णय भी ले लिया था. इसके बाद आज सरकार ने प्रदेशभर के स्कूलों को 24 जून से नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए हैं.
Last Updated : Jun 9, 2019, 9:31 PM IST