मंदसौर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर FST लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में दलोदा थाना क्षेत्र की टीम ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मंडी व्यापारी के पास से करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं. मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार यह रकम कार के जरिए अपने गांव नंदावता ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस और FST की संयुक्त टीम ने मंडी क्षेत्र से थोड़ी दूर कार की तलाशी लेते हुए तमाम रकम जब्त कर ली.
चेकिंग के दौरान मंडी व्यापारी की कार से करीब 8 लाख रुपए जब्त, FST की कार्रवाई
दलोदा थाना क्षेत्र में एफएसटी ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक मंडी व्यापारी के पास से करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं. मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार यह रकम अपने गांव नंदावता ले जा रहा था.
मंडी व्यापारी दशरथ पाटीदार दलोदा कृषि उपज मंडी में ही अनाज का व्यापार करते हैं. वे रोजाना की तरह देर रात घर लौट रहे थे. इस दौरान दलोदा थाना क्षेत्र पुलिस और FST ने एलजी रोड पर उन्हें रोककर कार की तलाशी ली. कार से भारी मात्रा में नोट मिलने के बाद एफएसटी ने व्यापारी से पूछताछ की, लेकिन पैसे की सही जानकारी और दस्तावेज नहीं दे पाने के कारण टीम ने रुपए जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एफएसटी ने जब्त रकम जिला कोषालय कार्यालय में जमा करवा दी है. वहीं इस मामले की विभागीय जांच भी शुरू हो गई है. बता दें कि इससे पहले बीते दिन भी टीम ने मंदसौर के बायपास और बीपीएल चौराहा इलाके से करीब 32 लाख रूपए की राशि जब्त की थी.