भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है, अब नया नाम मीनाक्षी नटराजन का सुर्खियों में है, उनके समर्थकों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान दिए जाने की वकालत की है. हालांकि समर्थकों का यह भी कहना है कि आखिरी फैसला आलाकमान को लेना है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की कवायद तेज, मीनाक्षी नटराजन के समर्थकों ने की पैरवी - एमपी कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर अब नया नाम मीनाक्षी नटराजन का सुर्खियों में है, उनके समर्थकों ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान दिए जाने की वकालत की है.
क्या है मामला-
⦁ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मीनाक्षी नटराजन का नाम सुर्खियों में.
⦁ कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने दावा किया कि मीनाक्षी नटराजन बेस्ट और बेहतरीन पीसीसी चीफ साबित होंगी.
⦁ विधायक डंग ने यह भी कहा- आखिरी फैसला आलाकमान को लेना है.
⦁ उन्होंने कहा- मीनाक्षी नटराजन कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ ही संगठन में बेहतर तरीके से कसावट ला सकती हैं.
⦁ कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग का दावा- 8 जुलाई से शुरु हो रहे मध्यप्रदेश के विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष के तल्ख तेवर देखने को मिलेंगे.
⦁ हरदीप सिंह डंग ने कहा इस बार विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस अटैकिंग मोड पर रहेगी, जबकि बीजेपी डिफेंस मोड पर नज़र आएगी.
⦁ विधायक डंक ने कहा-शिवराज सरकार ने 15 सालों तक कुछ नहीं किया. लिहाज़ा उनके पास कांग्रेस की 6 महीनों की सरकार को घेरने का हक नहीं बनता.