विदिशा। खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले भर में चल रहे खेल कार्यक्रम का समापन हो गया है. समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए बच्चों के लिए न तो पानी और न ही धूप से बचने का कोई इंतजाम किया गया था, जिससे पूरे कार्यक्रम में बच्चे परेशान नजर आए.
खेल विभाग के कार्यक्रम पर भारी पड़ी अव्यवस्था, तपती धूप में परेशान होते रहे मासूम बच्चे - vidisha
खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा चल रहे खेल कार्यक्रम के समापन के दौरान अव्यवस्थाएं मासूम बच्चों पर भारी पड़ती नज़र आईं, लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
खेल विभाग का कार्यक्रम
इस समापन में भाग लेने के लिए जिले भर के तहसील ग्रामीण के बच्चे पहुंचे. बच्चों की मौजूदगी में कार्योक्रम का समापन किया गया. लेकिन 45 डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे बैठे बच्चों की हलत खराब हो गई. आसमान से सूरज आग उगल रहा था, लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इसकी तरफ नहीं गया.