उज्जैन। थाना भेरूगढ़ स्थित उन्हेल रोड पर दो किराना दुकानों में रात में लाखों रुपए की चोरी हो गई. दुकान से नकदी और कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. सुबह मामले की जानकारी लगते ही दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
किराना दुकानों में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - पुलिस
थाना भेरूगढ़ स्थित उन्हेल रोड पर स्थित दो किराना दुकान से नकदी और कीमती सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
लाखों की चोरी
दुकानदार ओंकार लाल के अनुसार चोरों ने दोनों दुकानों से तकरीबन 45 हजार रुपए की नकदी और तेल के डिब्बे, दाल की कट्टी, ड्राई फ्रूट और महंगे सिगरेट पर हाथ साफ कर दिया. दुकानदार के अनुसार आरोपियों ने दोनों दुकानों में से करीब 3 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.