बालाघाट। रतनजोत के बीज खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. गंभीर अवस्था में कई बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
रतनजोत के बीज खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चे हुए बीमार, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में कराया भर्ती - ratanjot seed
रतनजोत के बीज खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.नाबालिग बच्चों ने रतनजोत को काजू समझकर खा लिया था जिससे बच्चों को उल्टी और जी मचलाने लगा.
ratanjot
दरअसल, प्राथमिक माध्यमिक बालक शाला सावरी में पढ़ने वाले 27 बच्चों ने खेल-खेल में रजनजोत के बीज को काजू समझकर खा लिया था. बीज का सेवन करने से बच्चों को अचानक उल्टी होने लगी और देखते ही देखते बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. गंभीर हालत देखते हुए सभी बच्चों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
मामले में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ए.के जैन ने बताया, कि सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.