मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े वाहन चोर, उज्जैन पुलिस को नगदी लूटकर भागने वाले बदमाशों की तलाश - ujjain

इंदौर क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 बाइक बरामद की है. दूसरा मामला उज्जैन के एक पेट्रोल पंप का है, जहां दो बदमाश पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नौकर से 38 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

इंदौर

By

Published : Mar 25, 2019, 7:12 AM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 12 बाइक बरामद की है. दूसरा मामला उज्जैन के एक पेट्रोल पंप का है, जहां दो बदमाश पेट्रोल पंप पर काम करने वाले नौकर से 38 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

इंदौर

इंदौर क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और यह सब भांग-गांजा और आदि नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

दूसरी घटना उज्जैन के पास नागदा रोड स्थित बायो डीजल पंप पर की है, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने 38 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरु कर दी है. पुलिस पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details