भोपाल। लोकसभा चुनाव लड़कर हर कोई अपनी किस्मत आजमाना चाहता है.इस बीच चुनाव लड़ने को लेकर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी टिकट की मांग शुरु कर दी है.किसान कांग्रेस ने पार्टी आलाकमान से चार लोकसभा सीटों से टिकट मांगे है.
किसान कांग्रेस ने लोकसभा के लिए मांगे टिकट - lok sabha elections
प्रदेश में किसान कांग्रेस ने भी अपने कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी आला कमान से टिकट की मांग की है.कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों का मानना है कि युवा कार्यकर्ता को मौका मिलना चाहिए.
किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनवाने में बेहद अहम योगदान दिया है और लोकसभा चुनावों को लेकर किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद मजबूती से पार्टी के लिए काम कर रहे है.पार्टी आलाकामान को चाहिए कि वे किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दे..हालांकि उन्होंने खुद को टिकट का दावेदारों से अलग बताते हुए शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा जताया है.
किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भमिका निभाई है.कार्यकर्ताओं की मागं है कि होशंगाबाद, मुरैना सहित कुछ क्षेत्रों में इस संगठन के लोगों को भी लोकसभा का टिकट दिया जाए. दिनेश गुर्जर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी को युवा कार्यकर्ता को मौका जाना चाहिए.