रतलाम। झाबुआ-रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, भूरिया ने किसान कर्ज माफी को लेकर बीजेपी के नेताओं को नमकहराम बताया है. साथ ही कहा कि कर्ज माफ करा कर बैठे हैं और कहते हैं कि गलत प्रचार कर रहे हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ है.
बीजेपी नेताओं पर कांतिलाल भूरिया ने दिया विवादित बयान, कर्जमाफी को लेकर लगाया झूठ फैलाने का आरोप - एमपी समाचार
कांतिलाल भूरिया नेता हार्दिक पटेल के साथ चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां किसान कर्ज माफी को लेकर आपा खो बैठे और कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ है. ये नमकहराम लोग कर्ज माफ करवा कर बैठे हैं
दरअसल कांतिलाल भूरिया धराड़ गांव में नेता हार्दिक पटेल के साथ चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां भूरिया किसान कर्ज माफी को लेकर आपा खो बैठे और कहा कि बीजेपी के नेता झूठ बोलते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ है. ये नमकहराम लोग कर्ज माफ करवा कर बैठे हैं और अब गलत प्रचार कर रहे हैं कि कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ नहीं किया.
गौरतलब है कि भूरिया ने यह पहली ऐसा बयान नहीं है, इसके पूर्व में भी बीजेपी और आरएसएस पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं. भूरिया के इसी मंच पर हार्दिक पटेल ने भी प्रधानमंत्री मोदी के पागल होने की बात कही है.