मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर कन्नौद एसडीएम ने ठोका जुर्माना

By

Published : Jul 19, 2020, 6:33 AM IST

देवास जिले के खातेगांव अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने कुसमानिया क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने बिना मास्क लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया.

Kannod SDM hits spot on road
कन्नौद एसडीएम ने ठोका जुर्माना

देवास। जिले के खातेगांव अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कन्नौद एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे ने कुसमानिया क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की, साथ ही आष्टा-कन्नौद राजमार्ग पर पंचायत भवन के सामने बिना मास्क लगाए वाहन चालकों पर स्पॉट फाइन भी किया गया.

कन्नौद एसडीएम ने ठोका जुर्माना

कन्नौद जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह ने बताया कि आज कुसमानिया में शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले 12 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 1 हजार 150 रुपये अर्थदण्ड वसूला गया. साथ ही सभी वाहन चालकों से मास्क लगाकर घर से निकलने की अपील की .एसडीएम ने बताया कि शासन के निर्देशों के पालन में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क वाले व्यक्तियों के विरुद्ध 100 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति एवं संस्थानों के विरुद्ध 500 रुपये एवं सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 200 रुपये स्पॉट फाइन करने का आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details