इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर में बीजेपी नेताओं को रावण कहकर संबोधित किया है. साथ ही जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार बीजेपी इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन से भी थक गई है, इसलिए ही उनका टिकट अभी भी होल्ड पर है. इस दौरान पटवारी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर भी जमकर हमला किया.
अहंकार ने तो रावण को नहीं छोड़ा, बीजेपी के नेता कहां से बचेंगे- जीतू पटवारी - seat
कांग्रेस नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव को लेकर आक्रमक है. पटवारी ने इंदौर सीट पर प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं करने पर कहा कि सुमित्रा महाजन से भाजपा थक गई है. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन पर भी तीखा तंज कसा.
जीतू पटवारी ने कहा कि चौकीदार ने बीजेपी के संस्थापक सदस्य लालकृष्ण आडवानी को ही दरकिनार कर दिया है. साथ ही बीजेपी नेताओं के लिए रावण शब्द का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा कि, अंहकार होने पर तो रावण भी नहीं बचा, तो बीजेपी नेता कहां से बचेंगे. इसलिए इन रावण से अनुरोध है कि अहंकार न करें.
पटवारी ने दावा करते हुए कहा कि इस बार कुछ भी हो जाए इंदौर से कांग्रेस का प्रत्याशी ही जीतेगा. इंदौर से सुमित्रा महाजन की बीजेपी ने छुट्टी कर दी है. साथ ही उन्होंने सुमित्रा महाजन के संबंध में ये भी कहा कि वे और कांग्रेस हमेशा से उनका सम्मान करते आए हैं. उनके लिए नकारात्म बातें कांग्रेस ने कभी नहीं कही, लेकिन अब इंदौर ताई (सुमित्रा महाजन) से थक गया है.