मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से कराये जा सकते हैं पंचायत चुनाव, परिसीमन का भी रखा प्रस्ताव

पंचायत चुनाव की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी गठित की गई है, जिसका अध्यक्ष सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को बनाया गया है.

By

Published : Jun 12, 2019, 2:16 PM IST

विंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के चुनाव ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से कराए जा सकते हैं. इसको लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी ने अनुशंसा की है. जिसमें पंचायत के परिसीमन के लिए भी कहा गया है.


मध्यप्रदेश में 22 हजार 816 ग्राम पंचायत, 313 जनपद पंचायत और 51 जिला पंचायतों में अगले साल फरवरी में चुनाव होना है. पंचायत चुनाव की प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कैबिनेट की सब कमेटी गठित की गई है, जिसका अध्यक्ष सामान्य प्रशासन मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह को बनाया गया है.

विंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी


⦁ कमेटी की मंत्रालय में बैठक हुई
⦁ पंचायत चुनाव समय पर कराए जाएं
⦁ फरवरी 2020 में अधिकतर पंचायतों के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं
⦁ जिला पंचायत, जनपद पंचायत के चुनाव ईवीएम के स्थान पर बैलेट से कराये जायें
⦁ कैबिनेट सब कमेटी के इस प्रस्ताव को आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा

गौरतलब है कि कांग्रेस विधानसभा, लोकसभा चुनाव में ईवीएम पर सवाल उठाती रही है और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग भी चुनाव आयोग से कर चुकी है क्योंकि कर्नाटक में भी जीडीएस-कांग्रेस सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया गया है, जिसमें कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details