इंदौर। अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीजों से पैसे वसूलने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. ऐसा ही मामला इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित बरोड़ हॉस्पिटल से सामने आया है. यहां हफ्तेभर के इलाज के लिए एक मरीज को 3 लाख रुपए का बिल थमाया गया है.
हफ्तेभर में मरीज का बिल पहुंचा 3 लाख, परिजनों ने जताई आपत्ति
जिले के बरोड़ हॉस्पिटल में 1 हफ्ते के इलाज के लिए 3 लाख का भारी भरकम बिल मरीज के परिजनों को थमाया गया है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
हफ्तेभर में मरीज का बिल पहुंचा 3 लाख
दरअसल बरोड़ हॉस्पिटल में मंदसौर के रहने वाले जितेंद चौधरी इलाज कराने आए. उनका इलाज 1 हफ्ते तक चला, लेकिन कोई आराम नहीं मिलने की वजह से मरीज को रतलाम के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया और मरीज के परिजनों के हाथ में 3 लाख रुपए का बिल पकड़ा दिया गया. जब परिजनों ने बिल ज्यादा होने पर आपत्ति जताई, तो हॉस्पिटल चार्ज बताकर अस्पताल प्रबंधन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया.