मुरैना। चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत के लिए नहीं रही. अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है. शहर के शशांक मंगल ने गेट - 2019 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है. शशांक इस सफलता के पीछे अपने माता पिता, बड़ी बहन और अपने प्रोफेसर का सहयोग मान रहे हैं.
मुरैना : गेट की परीक्षा में टॉप करके शशांक ने किया शहर का नाम रोशन
चंबल अंचल की पहचान अब केवल बीहड़ या डकैत के लिए नहीं रही. अब यहां की पहचान पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रही है. शहर के शशांक मंगल ने गेट - 2019 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर चंबल का नाम रोशन किया है.
शहर के न्यू हाउसिंग कालोनी निवासी कौशल मंगल के पुत्र शशांक मंगल ने गेट परीक्षा में टॉप करने के बाद बिहार राज्य के धनबाद से घर आने पर परिवार में खुशी का माहौल है. लक्ष्य मुश्किल नहीं है ऐसा ही कुछ शशांक ने करके दिखाया है, एक साल पहले गेट की तैयारी शुरू की, फिर प्रोफेसर और परिवार का सहयोग मिला और सफलता हासिल कर ली. जिससे परिवार में काफी खुशी का माहौल है.
वहीं शशांक के अनुसार अगर छात्र सोशल मीडिया से दूर रहें और मन लगाकर मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.दरअसल शशांक 2015 से ही धनबाद में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं, गेट परीक्षा के लिए शशांक ने 10 से 12 घण्टे पढ़कर एग्जाम में टॉप किया. चंबल अंचल अब पहले जैसा नही रहा. अब यहां शिक्षा के क्षेत्र में, सेना में और भी कई क्षेत्रों में पहुंचकर चंबल के नाम रोशन कर रहे हैं.