राजगढ़। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. वहीं जिले में कोरोना मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं. आज आई रिपोर्ट में 4 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब 150 पहुंच गई है.
राजगढ़ में चार नए मरीज आए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या 150 पहुंची - राजगढ़ कोरोना अपडेट
राजगढ़ जिले में चार लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें जौरापुर में पदस्थ एक अधिकारी भी शामिल है. इस तरह कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 150 पहुंच गई है.
आज संक्रमित पाए गए मरीजों में एक अधिकारी भी शामिल हैं, जो जीरापुर क्षेत्र में पदस्थ हैं. जिनसे कई लोग मिलते रहे हैं , जिससे जीरापुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों संभावना और बढ़ गई है. इसके अलावा एक मरीज पचोर का रहने वाला है, तो एक मरीज सहारनपुर के सुदर्शन नगर से भी एक संक्रमित पाया गया है. वहीं आज एक नया कस्बा कुरावर भी कोरोना संक्रमित कस्बों में जुड़ गया है.
जिले में आज मिले चार कोरोनावायरस मरीजों की बाद कुल मरीजों की संख्या 150 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक 89 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 7 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी है. इस तरह जिले में अब कुल 54 एक्टिव मरीज हैं.