मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

विदिशा: वन विभाग की तानाशाही से कई परिवार हुए बेघर, झुग्गियां हटवा कर उगा रहे हैं पौधे

सिरोंज तहसील के निकॉन गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि यह अतिक्रमणकारी यहां 20 से 30 साल से रह रहे थे.

वन विभाग की तानाशाही

By

Published : Apr 7, 2019, 3:00 PM IST

विदिशा। तीस साल से झुग्गियों में जीवन बिता रहे गरीबों पर वन विभाग की तानाशाही का मामला सामने आया है. यहां अतिक्रमण के नाम पर एक दर्जन से अधिक परिवारों के आशियानों को नष्ट कर दिया गया. इन झुग्गियों की जगह वन विभाग को पौधे लगाने वाले हैं.

सिरोंज तहसील के निकॉन गांव में वन विभाग द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि यह अतिक्रमणकारी यहां 20 से 30 साल से रह रहे थे. वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के बाद एक दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो चुके हैं. वृक्षारोपण क्षेत्र में बने घरों पर बिल्डोजर चला कर उन्हें नष्ट किया जा चुका है.

वन विभाग की तानाशाही

बेलदार समाज के अध्यक्ष सरपंच ने इस पूरी कार्रवाई को गलत ठहराया है. साथ ही प्रशासन से बेघर हुए लोगों को दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की हैं. उनका कहना है कि बिना नोटिस के गरीबों के मकान तोड़े गए है, जो सरकारी गतिविधियों के विरुद्ध है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा है कि वन विभाग की भूमि से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया है. जिससे वृक्षारोपण क्षेत्र का पूरा इस्तेमाल किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details