मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जर्जर एंबुलेंस में आग लगने से दहशत में आए लोग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

By

Published : Mar 26, 2019, 6:27 PM IST

शिवपुरी शहर में एंबुलेंस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. एंबुलेंस पिछले 2 सालों से यहां खड़ी थी और आसपास के लोग उसमें कचरा डालने लगे थे, तभी किसी ने कचरे में आग लगा दी, जिससे पास ही खड़ी एंबुलेंस भी आग की चपेट में आ गई और धू-धूकर जलने लगी.

शिवपुरी

शिवपुरी। शहर में एंबुलेंस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है. एंबुलेंस पिछले 2 सालों से यहां खड़ी थी और आसपास के लोग उसमें कचरा डालने लगे थे, तभी किसी ने कचरे में आग लगा दी, जिससे पास ही खड़ी एंबुलेंस भी आग की चपेट में आ गई और धू-धूकर जलने लगी.

शिवपुरी

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की है. जर्जर हालत में एंबुलेंस कई वर्षों से यहां खड़ी हुई थी और लोग एंबुलेंस के आसपास कचरा डाल रहे थे कि अचानक किसी शरारती तत्व ने कचरे में आग लगा दी. आग ने एंबुलेंस को भी चपेट में ले लिया.

एंबुलेंस में लगी आग को देखते हुए रहवासियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. एम्बुलेंस में लगी आग से रहवासी दहशत में आ गए. हालांकि आग पर सही वक्त पर काबू पा लिया गया. इसके बाद ही आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details