अशोकनगर। शासकीय नेहरू महाविद्यालय में बीकॉम छठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं. सेमेस्टर का पहला पेपर आधार पाठ्यक्रम के नैतिक मूल्य और भाषा का हुआ है. यह परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चली. इस परीक्षा में 219 परीक्षार्थी शामिल हुए.
महाविद्यालय में रखी ईवीएम मशीनों से छात्र परेशान 23 मई को लोकसभा चुनाव की मतगणना होना है. जिसके चलते कॉलेज की बिल्डिंग में ईवीएम मशीनों को रखा गया है. परीक्षार्थियों के बैठने का उचित इंतजाम नहीं हो पाया. इस स्थिति में विधि भवन में विद्यार्थियों को बैठाकर जैसे-तैसे परीक्षा करवाई गई.
कॉलेज में बने कमरों में ईवीएम रखे होने के कारण छात्रों को परीक्षा देने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण कॉलेज परिसर में बने विधि भवन में विद्यार्थियों को बरामदे में बैठाकर परीक्षा करानी पड़ी. वहीं मंगलवार को आधार पाठ्यक्रम का बेसिक कंप्यूटर इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा है. इसके अगले दिन चुनाव की मतगणना होना है. जिसके चलते 22 मई को प्रशासन की सख्ती भी देखने को मिलेगी. ऐसे में विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ सकता है.
परीक्षा संपन्न करा रहे प्रोफेसर एसएन तिवारी ने बताया की कॉलेज बिल्डिंग के कमरों में ईवीएम मशीन रखी हुई है. जिस पर सुरक्षा गार्ड तैनात है. इस स्थिति में परीक्षार्थियों को विधि भवन में बैठाकर परीक्षा दिलाई जा रही हैं. इस संबंध में कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल ने जीवाजी यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर परीक्षा की तारीख बढ़वाने का आग्रह भी किया गया था. लेकिन जब परीक्षा की तारीख में कोई सुधार नहीं आया. तो परीक्षा बाधित ना हो इसलिए विधि भवन में ही छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं संपन्न कराई गई.