हरदा। भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय स्कूल की चयन परीक्षा में तीन हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए. यह परीक्षा हदरा जिले के विभिन्न सेंटर पर आयोजित की गई. जिसमें हरदा और टिमरनी ब्लॉक में तीन-तीन और खिरकिया ब्लॉक में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए.
नवोदय स्कूल में छठवीं क्लास की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे गए थे. छात्र परीक्षा को पास कर सके इसके लिए सभी छात्रों को कोचिंग दी गई और एक्सपर्ट टीचर्स के माध्यम से बच्चों के चयन परीक्षा के तैयारी किया गया. चयन परीक्षा में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया.