छत्तरपुर। कुर्राहा गांव में बिजली लाइन में काम करते समय विद्युतकर्मी को करंट लग गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है.
छतरपुर: काम करने के दौरान विद्युतकर्मी को लगा करंट, हालत गंभीर - विद्युत कर्मी
बिजली लाइन में काम करते समय विद्युतकर्मी को करंट लग गया, जिसके बाद उसे तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
विद्युतकर्मी को लगा करंट
बताया जा रहा है कि विद्युत वितरण केंद्र गढ़ीमलहरा में पदस्थ लाइनमैन जहद खान कुर्राहा गांव में लाइन सुधारने के दौरान करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. जिसके बाद विद्युतकर्मियों ने लाइन बंद करवाकर उसे इलाज के लिए गढ़ीमलहरा अस्पताल ले गए. प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.