भोपाल। राजधानी के छोटे तालाब में शीतलदास की बगिया के पास एक महिला और दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई है.
भोपाल: तालाब से मिला महिला और दो मासूमों का शव, आत्महत्या की आशंका - बरामद
राजधानी के छोटे तालाब में एक महिला और दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस को ये मामला आत्महत्या का लग रहा है.
दरअसल स्थानीय लोगों ने पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी थी कि एक महिला और दो बच्चे तालाब में डूब गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही श्यामला हिल्स थाना पुलिस और नगर निगम के गोताखोर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला. महिला की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है. वहीं दोनों मासूम बच्चे 7 से 8 साल के बताए जा रहे हैं.
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है इसलिए पुलिस ने भोपाल के सभी थानों और आसपास के सभी थानों में संपर्क कर रही है. पुलिस ने शवों को पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है.