धार।जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को 17 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं 64 मरीजों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग जीतकर अपने घर लौटे. जिससे अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 296 है.
धार जिले में फिर मिले 17 नए मरीज, 64 ठीक भी हुए
धार जिले में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जिससे अब एक्टिव केसों की संख्या 296 है.
तीन अक्टूबर तक धार में 37 हजार 97 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 33 हजार 815 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं जिले में 2 हजार 339 मरीजों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिनमें से 2 हजार 10 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस जिले में अब तक 33 लोगों की जान ले चुका है.
इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 296 है. जिसमें से 56 मरीजों का उपचार इंदौर में चल रहा है, तो वहीं 64 मरीज होम आइसोलेशन पर हैं. इसके साथ ही साथ 176 मरीजों का उपचार धार के अलग-अलग कोविड-19 केयर सेंटरों में किया जा रहा है.