मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

छिंदवाड़ाः कांग्रेस करेगी कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन, बीजेपी गिनाएगी फायदे - छिंदवाड़ा बीजेपी

मंगलवार को कांग्रेस कृषि बिल के विरोध में सौंसर में विरोध प्रदर्शन करेगी. वहीं बीजेपी कृषि बिल के फायदे जिले भर में बताएगी. जिसके लिए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी प्रेसवार्ता करेंगे.

Congress's protest against the agricultural bill
कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Oct 6, 2020, 12:20 AM IST

छिंदवाड़ा। संसद में कृषि बिल पारित होने के बाद जहां कांग्रेस लगातार इसका विरोध कर रही है, तो वहीं भाजपा जिलेभर में इसके फायदे गिना रही है. जिसके चलते मंगलवार को सौंसर में कांग्रेस आंदोलन करेगी. वहींं भाजपा के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी पत्रकारवार्ता कर कृषि बिल के फायदे बतायेगी.

संसद में पारित हुए कृषि बिल का विरोध और किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस मंगलवार को सौंसर मुख्यालय में बड़ा आंदोलन करने जा रही है. कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने बताया है कि आंदोलन में करीब 5000 किसान पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिले के 6 विधायक और कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस आंदोलन में शामिल होंगे.

हालांकि 18 सितंबर को चौरई में कांग्रेस के आंदोलन के दौरान ही कांग्रेस नेता ने एसडीएम के मुंह पर कालिख पोत दी थी. जिसके बाद से कलेक्टर ने धरना प्रदर्शन और आंदोलन पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए सिर्फ 5 लोगों की अनुमति जारी की थी. इसके बाद भी कांग्रेस फिर से बड़ा आंदोलन करने जा रही है.

कृषि बिल के फायदे गिनाने के लिए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कृषि बिल के फायदे बताएंगे. बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने बताया है कि दोपहर 1:00 बजे राजसभा सांसद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कृषि बिल की विशेषताएं बताएंगे, ताकि लोगों तक कृषि बिल की उपयोगिता और उसके लाभ पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details