भोपाल। लोकसभा परिणामों को लेकर कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है. खासकर मध्यप्रदेश में 29 सीटों में से मात्र एक सीट हासिल कर पाई कांग्रेस का प्रदर्शन 2014 से भी काफी निराशाजनक रहा है. इन परिणामों से हतप्रभ कांग्रेस ने जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा है कि परिणाम हमारी उम्मीद के विपरीत है.
कांग्रेस ने स्वीकारा जनादेश, कहा- मोदी सरकार जनता को भटकाने में हुई कामयाब
लोकसभा परिणामों कांग्रेस ने जनादेश स्वीकार किया, साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार जनता को भटकाने में सफल हो गई है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि वह जनादेश का स्वागत करते हैं. उन्हे उम्मीद के मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि अभी परिणाम आना बाकी है. रुझानों का दौर चल रहा है. कई सीटें ऐसी हैं, जहां हार जीत का मार्जिन काफी कम दिखाई दे रहा है. देश की जनता मोदी सरकार से बेहद नाराज थी. उनके कामों से नाराज थी. चाहे महंगाई काम करने की बात हो, अच्छे दिन की बात हो, 15 लाख की बात हो, काले धन की बात हो, लगातार उन्होंने जो वादे किए थे. वह जुमले साबित हुए. उनके अधूरे होने के कारण जनता में आक्रोश था.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में उन्होने जो योजनाओं के लिए अलग बजट, रोजगार की बात और महिला आरक्षण की बात की थी. वह ठीक ढंग से अपनी बात जनता तक नहीं पहुंचा पाए और मोदी सरकार पाकिस्तान, आतंकवाद, राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को मुद्दों से भटकाने में कामयाब रही.