मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अवैध खनन के खिलाफ शिकायत कर पटवारी हुआ गायब, महीने भर बाद भी पुलिस की जांच अधूरी - चोरी

बीते दिनों रोड ठेकेदार जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मोरंग उत्खनन कर रहा था. मौके पर पटवारी अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने पहुंचा, यहां उलटा ठेकेदार ही पटवारी को धमकाने लगा.

शिकायतकर्ता पटवारी हुआ गायब

By

Published : Apr 24, 2019, 11:59 PM IST

कटनी। जिले अवैध खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया सवेंदनशील इलाकों में भी बेखौफ होकर मशीनों से लगातार खनन कर रहे हैं.

शिकायतकर्ता पटवारी हुआ गायब

मामला ढीमरखेड़ा ब्लाक के पौनिया गांव का है. ढीमरखेड़ा इलाके में सरकारी काम के नाम पर अवैध मोरंग उत्खनन का सिलसिला लगातार जारी था. बीते दिनों रोड ठेकेदार जेसीवी मशीन से सरकारी जमीन से मोरंग उत्खनन कर रहा था. मौके पर पटवारी अवैध कार्रवाई पर रोक लगाने पहुंचा, यहां उलटा ठेकेदार ही पटवारी को धमकाने लगा और मशीन और ट्रक मौके से ले निकला.

12 मार्च को पटवारी स्लीमनाबाद थाना पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत दर्ज की. जांच अधिकारी एसआर बागरी ने बताया कि पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत ने सजल राय कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ एक आवेदन दिया है. जिस को लेकर लगातार पटवारी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पटवारी फोन नहीं उठा रहा है. यही कारण है कि जांच अधूरी है. ठेकेदार द्वारा पटवारी से अभद्रता और शासकीय कार्य में बांधा डालने की शिकायत की गई थी. लेकिन अब पटवारी भी अब सामने नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details