जबलपुर। गुजरात के सूरत में एक कोचिंग क्लास में आग लगने से 21 बच्चों की मौत के घटना को देखते हुए जबलपुर पुलिस प्रशासन अब अलर्ट मोड में आ गया है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर थाना प्रभारी संदीप आयची ने अपने थाना अंतर्गत आने वाली कोचिंग संस्थानों की चेकिंग की.
कलेक्टर ने कोचिंग क्लासेस का किया निरीक्षण, संचालकों को थमाया नोटिस
सूरत में कोचिंग में हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन ने भी शहर में स्थित कोचिंग क्लासेस का निरीक्षण शुरु कर दिया है.
थाना प्रभारी संदीप आयची ने अपनी टीम के साथ करीब आधा दर्जन कोचिंग संस्थानों का औचक निरीक्षण किया और पाया कि क्लास के आसपास कहीं भी आग से निपटने के साधन नहीं है. इतना ही नहीं जहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, वहां भी सकरे रास्ते हैं, जिससे आम दिनों में भी छात्रों को निकलने में परेशानी होती है. ऐसे में अगर कभी सूरत जैसी घटना जबलपुर में दोहराई जाती है तो यहां भी बड़ा हादसा हो सकता है.
थाना प्रभारी संदीप आयची की माने तो आज जहां-जहां कोचिंग संस्थानों में रियल्टी चेकिंग की गई वहां सभी जगह खामियां मिली है. कहीं फायर सिस्टम नहीं है तो कहीं टीन शेड में क्लास लगाई जा रही है. कुछ संस्थाओं में तो सकरी गलियों से होते हुए क्लास बनाई गई है. थाना प्रभारी ने सभी कोचिंग संचालकों को नोटिस दिए हैं कि जितनी भी खामियां हैं उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाएं.