मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के निकाली बाइक रैली, कार्रवाई की मांग - Lok Sabha Elections 2019

सतना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकाली. इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात की है.

सतना में आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : May 4, 2019, 10:40 AM IST

सतना। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की खबरें आती रहती हैं. सतना में आचार संहिता के उल्लंघन का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति के बाइक रैली निकाली.

मामले पर बोलते हुए रिटर्निंग ऑफिसर पीएस त्रिपाठी ने बताया कि मुझे आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिल गई है. लेकिन मेरे पास यह जानकारी नहीं है कि इन कार्यकर्ताओं को बाइक रैली निकालने की अनुमति किसने दी है. ऐसे हालात में चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

सतना में आचार संहिता का उल्लंघन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के बाइक रैली निकालकर चुनाव आयोग के निर्देशों को अनदेखा किया है. बाइक रैली के दौरान शहर के कई मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई. फिलहाल अधिकारी बाइक रैली पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details