पन्ना।चीन ने बॉर्डर पर अपनी कुटिलता से भारत के 20 सैनिकों पर हमला कर उन्हें शहीद कर दिया, जिसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. लोग अपने-अपने तरीके से चीन का विरोध कर रहे हैं और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आज चीन के हमले की निंदा करते हुए शी जिनपिंग पुतला जलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांधी चौराहे पहुंचे थे.
बीजेपी ने जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला, चाइनीज सामानों के बहिष्कार की अपील
पन्ना में बीजेपी ने आज चीन के हमले की निंदा करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के लोग गांधी चौराहे पहुंचे और चाइनीज सामानों के बहिष्कार की लोगों से अपील की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, चीन ने विश्वासघात किया है, इसलिए चीन के समान का बहिष्कार करेंगे और चीन के द्वारा जो सॉफ्टवेयर डेवलप किए गए हैं, वो मोबाइल से रिमूव करेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओंं ने सभी से भारतीय सॉफ्टवेयर का उपयोग करने का आग्रह किया है. साथ ही चीन का बहिष्कार करने की अपील की है.
बता दें कि, पिछले दिनों चीन शांति समझौते को दरकिनार करते हुए भारतीय सीमा में डटा हुआ था, जिन्हें हटाने के लिए हमारे वीर जवान गलवान घाटी पहुंचे थे, जहां पहले से घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने उनपर पत्थर और ईंट से हमला कर दिया, जिससे 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, जिसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी बहादुरी दिखाते हुए 43 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया.