मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

टिकट कटने से नाराज बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत ने दिखाए बागी तेवर, किया चुनाव लड़ने का एलान - ticket

सांसद बोधसिंह भगत का कहना है कि 'पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनााया है वह कमजोर उम्मदीवार है, विनिंग कैंडिडेट का टिकट काटे जाने से जनता भी आक्रोश में है, अब कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं, इसलिए तय किया है कि वे चुनाव लड़ेंगे'.

बोधसिंह भगत, बीजेपी सांसद

By

Published : Apr 2, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 12:05 AM IST

बालाघाट। बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र पर बीजेपी सांसद बोधसिंह भगत ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. बोधसिंह भगत टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. उन्होंने टिकट को लेकर पार्टी से पुनर्विचार की मांग भी की थी, लेकिन उन्होंने समर्थकों की भावना का हवाला देते हुए चुनावी मैदान में उतरना तय कर लिया है.

बोधसिंह भगत, बीजेपी सांसद

सांसद बोधसिंह भगत और उनके समर्थकों ने टिकट काटे जाने के बाद से ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था. टिकट काटे जाने को लेकर खुद बोधसिंह शिवराज सरकार में मंत्री रहे गौरीशंकर बिसेन को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. सांसद बोधसिंह भगत का कहना है कि 'पार्टी ने जिसे प्रत्याशी बनााया है वह कमजोर उम्मदीवार है, विनिंग कैंडिडेट का टिकट काटे जाने से जनता भी आक्रोश में है, अब कार्यकर्ता और जनता चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं, इसलिए तय किया है कि वे चुनाव लड़ेंगे'.

सांसद बोधसिंह भगत ने पार्टी हाईकमान को भी अपने निर्णय के बारे में बता दिया है. ऐसे में अब ये भी अटकलें शुरु हो गई है कि बीजेपी से बागी हुए बोधसिंह भगत को किसी दूसरी पार्टी से टिकट मिल सकता है. हालांकि उन्होंने इस बारे में नहीं बताते हुए कहा कि समय आने पर सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, क्योंकि स्वच्छ छवि वाले नेता को पार्टियों के फोन आते रहते हैं.

Last Updated : Apr 3, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details