शिवपुरी। आचार संहिता के चलते आकाशवाणी आपकी फरमाइश कार्यक्रम में श्रोता अपनी मन पसंद के गाने नहीं सुन पा रहे हैं. प्रसार भारती के निर्देशानुसार आकाशवाणी में ऐसे किसी भी गाने का प्रसारण नहीं किया जा सकता जिसमें किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र हो.
आकाशवाणी में क्यों पूरी नहीं होगी 'आपकी फरमाइश' - फिल्म स्टार
आचार संहिता के चलते आकाशवाणी के श्रोता अपनी मन पसंद के गाने नहीं सुन पा रहे हैं.
आकाशवाणी
आकाशवाणी सहायक निर्देशक डी. पी. पर्मा ने बताया कि आचार संहिता के पहले ही उन्हे निर्देश दे दिए गए थे कि किसी भी पार्टी के चुनाव चिन्ह से मिलते हुए गाने नहीं बजाए जाएगे.
चुनाव चिन्ह से जुडे हुए गानों के साथ-साथ अब श्रोता राजनीतिक पार्टियों से जुड़े हुए कलाकारों जैसे जयाप्रदा, उर्मिला, राज बब्बर,सनी देवोल के गाने भी नहीं सुन पाएंगे.