श्योपुर। बड़ौदा थाना इलाके के बंबूली जाट गांव में मानसिक बीमारी से परेशान एक किसान के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बड़ौदा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त किसान ने की खुदकुशी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार - आत्महत्या
बड़ौदा थाना इलाके के बंबूली जाट गांव में मानसिक बीमारी से पीड़ित किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
किसान ने की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि मृतक किसान पूरन मीना पिछले दो साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित था, जिसका राजस्थान के कोटा में उपचार चल रहा था, लेकिन बीती रात किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बड़ौदा थाना एसआई अनुराधा सिंह का कहना है कि मृतक मानसिक बीमारी से पीड़ित था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा.