मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रायसेन: हादसे के बाद 1 घंटे तक सड़क पर तड़पते युवक की मौत, नहीं पहुंची 108 एम्बुलेंस

रायसेन के बेगमगंज नगर के पास हुए सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई, जिसका कारण एम्बुलेंस का समय पर न पहुंचना बताया जा रहा है.

सड़क हादसा

By

Published : Jul 1, 2019, 11:21 AM IST

रायसेन। जिले के बेगमगंज सिविल अस्पताल की एक बार फिर लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस वाहन को महज एक किलोमीटर तक जाने के लिए एक घंटे से भी अधिक का समय लगा और इलाज के अभाव में युवक की जान चली गई.

सड़क हादसा


रायसेन जिले के बेगमगंज नगर से मात्र 1 किलोमीटर दूर सागर रोड पर ज्योति गार्डन के सामने बाइक और कार की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत 108 और पुलिस को दी. बाइक सवार वीर सिंह यादव निवासी करीब 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन 1 घंटे बाद भी 108 एंबुलेंस और डायल हंड्रेड मौके पर नहीं पहुंची, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया. परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि एम्बुलेंस समय से आ जाती तो घायल युवक की जान बच सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details