छिंदवाड़ा।अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही हैं, और पूरे देश मे जश्न का माहौल बना हुआ है. इसका नजारा जिले के पांढुर्णा मे भी दिखाई दे रहा है. जहां प्रभु श्रीराम-लक्ष्मण-सीता के साथ-साथ देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें रंगोली में नजर आ रही है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह, भगवान राम के साथ पीएम मोदी की बनाई गई रंगोली
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी में पांढुर्णा की एक लड़की ने आकर्षक रंगोली बनाई है. जिसमें भगवान राम सीता लक्ष्मण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रंगोली बनाई गई है.
पांढुर्णा के रानी दुर्गावती वार्ड में निवास करने वाली सोनम पाठे ने रंगोली से अयोध्या मंदिर और उसमें विराजमान भगवान राम लक्ष्मण सीता के साथ साथ प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यंमत्री योगी आदित्यनाथ की मनमोहक कलाकृति बनाई है.
सोनम पाठे का कहना हैं कि 5 अगस्त का दिन देश के लिए सबसे बड़ा दिन माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि राम, लक्ष्मण और सीता ने 14 साल का वनवास भोगा था, उस दिन को याद कर रंगोली के माध्यम से उनकी कलाकृति बनाई गई है. इसी प्रकार इस भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करने पधार रहे देश के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के गौरव बढ़ा दिए हैं.