मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बुरहानपुर में बाढ़ जैसे हालात, पानी में फंसे मजदूरों को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

बुरहानपुर जिले के निंबोला थाना क्षेत्र की सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण पुलिया निर्माण कर रहे सात मजदूर फंस गए. जिसके बाद रेस्क्यू दल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बुरहानपुर में बाढ़

By

Published : Jul 1, 2019, 2:26 PM IST

बुरहानपुर| जिले में तीन दिन से रूक-रुककर हो रही बारिश के चलते सूखे पड़े नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार तेज बारिश के कारण निंबोला थाना क्षेत्र की सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण पुलिया निर्माण कर रहे सात मजदूर फंस गए.

बुरहानपुर में बाढ़

तकरीबन तीन घंटे तक पुलिया के लिए बनाए गए पिलर पर चढ़कर मजदूरों ने अपनी जान बचाई. बाद में निंबोला टीआई जगदीश सिंथीया और उनकी टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू दल ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला.

सूचना मिलने पर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बताया गया है कि निंबोला थाना क्षेत्र के बसाड़ फाटे से अंदर नेपा मार्ग से गुजरने वाली सूखी नदी में पुलिया निर्माण का काम चल रहा है. जिसके लिए कुछ मजदूर नदी के बीच ही टपरी बनाकर रह रहे थे और यहीं काम कर रहे थे. रविवार सुबह से नदी के ऊपरी हिस्से में और जिला मुख्यालय में तेज बारिश हो रही थी. जिसके कारण दोपहर के समय नदी में अचानक बाढ़ आ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details