साहिबगंज: केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल श्रमिक स्कूल के शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. पिछले 22 महीनों से वेतन नहीं मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. भूखे मरने के कगार पर पहुंच चुके शिक्षकों ने उपायुक्त का घेराव कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
शिक्षकों का कहना है साहिबगंज श्रम अधीक्षक के लापरवाही की वजह से यहां का फंड नहीं आ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि स्थिति ऐसी आ गई है, कि घर के गहने बेचकर परिवार चला रहे है. बच्चों की आवश्यकता को वो पूरे नहीं कर पा रहे.