रांची: पारा शिक्षकों के चिर परिचित मांग कल्याण कोष के गठन को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने बैठक शुरु कर दी है. अभी और कई चरण के बैठक होंगे, उसके बाद ही कल्याण कोष का गठन हो पाएगा. हालांकि, इसको लेकर बाइलॉज तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इस पर फैसला आ जाएगा. पारा शिक्षकों ने अपने कई मांगों को बाइलॉज में जोड़ने का आग्रह शिक्षा विभाग से किया है.
65 हजार पारा शिक्षकों की मांग को लेकर सरकार गंभीर, तैयार हो रहा है नया बाइलॉज - रांची न्यूज
रांची में पारा शिक्षकों के मांग को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने मंथन शुरू कर दिया है. इसको लेकर बाइलॉज तैयार किया जा रहा है. उसी के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस परिस्थिति में शिक्षकों या उनके परिजनों को राशि दी जाएगी.
बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले साल ही पारा शिक्षकों के लिए कल्याण कोष गठित करने की घोषणा की थी, जिसको लेकर एक बाइलॉज भी तैयार किया जाना था. हालांकि, बायलॉज के अनुसार ही यह तय किया जाएगा कि किस परिस्थिति में शिक्षकों या उनके परिजनों को राशि दी जाएगी. शुरुआती दौर की बैठक से यह जरूर पता चला है कि सरकार ने हर महीने पारा शिक्षकों के मानदेय से 200 रुपये कल्याण कोष में लेने का निर्णय लिया है, साथ ही पारा शिक्षकों के निधन पर 1 लाख रुपये की राशि देने का प्रावधान किए जाने पर निर्णय लिया जा रहा है.
वहीं, पारा शिक्षकों ने इसमें कई प्रावधान जोड़ने की मांग भी की है. बाइलॉज गठन के बाद कल्याण कोष में राज्य सरकार 10 करोड़ रुपये देगी. सेवा के दौरान किसी भी पारा शिक्षक के आकस्मिक निधन पर एक निश्चित राशि उनके परिजनों को दी जाएगी. जिसको लेकर शिक्षा विभाग के साथ पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक भी हुई. पहले चरण की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बता दें कि कल्याण कोष के गठन हो जाने के बाद राज्य भर के 65 हजार पारा शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा.