झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान, झामुमो सांसद विजय ने कहा- सरकार नहीं सुनती उनकी बात

पाकुड़ में अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार बिजली उपलब्ध नहीं करा रही और उन्हें बिजली बिल का भुगतान समय पर चाहिए.

अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान

By

Published : Jul 28, 2019, 3:34 PM IST

पाकुड़: रघुवर सरकार 24 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है, लेकिन अनियमित बिजली आपूर्ति से पूरे जिले के लोग परेशान है. अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर लगातार सड़क पर झामुमो उतर रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले को हर जगह उठा रही है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही.

देखें पूरी खबर

उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही सुविधाएं
विजय हांसदा ने कहा कि सरकार बिजली उपलब्ध नहीं करा रही और उन्हें बिजली बिल का भुगतान समय पर चाहिए. बिजली दर में बढ़ोत्तरी किया जा रहा, लेकिन उपभोक्ताओं को इसकी सुविधाएं नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-रिम्स ने रचा कीर्तिमान, बिना चीर-फाड़ किए लौटाई बच्चे की मुस्कान

झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि सरकार जब बिजली नहीं दे पा रही तो उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन ही काट दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक घंटा बिजली लेने और पैसा देने के लिए जनता नहीं बैठी है. उन्होंने कहा कि जनता बिजली बिल का भुगतान नहीं करे और जो कोई बिजली बिल भुगतान की मांग करने आये उन्हें बांधकर बैठाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details