झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली हमले में पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद बिफरे हेमंत, कहा- संवेदनशील मुद्दों पर मौन है सरकार

सरायकेला में शुक्रवार को हुए नक्सली हमले के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.

हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री

By

Published : Jun 15, 2019, 3:00 PM IST

रांची: सराइकेला खरसावां जिले में माओवादियों के हमले में मारे गए 5 पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर जेएमएम ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि इन संवेदनशील मुद्दों पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई.

हेमंत सोरेन का बयान

हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा लगता है मानो सरकार अपना कोरम पूरा करने में लगी है. वास्तविकता से उसे कोई लेना देना नहीं, सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार भय और भ्रष्टाचार को जिस तरीके से दूर करने की बात कहती है हकीकत में वैसा कुछ नजर नहीं आता.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार पर जेएमएम ने साधा BJP पर निशाना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर उठाए सवाल

जेएमएम के केंद्रीय समिति की बैठक में हिस्सा लेने पर सोरेन ने कहा कि सरकार को संवेदनशील मुद्दों से कोई लेना देना नहीं. बता दें कि खकर सरायकेला खरसावां के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने शुक्रवार की शाम पांच पुलिसकर्मियों की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी थी. इसके साथ ही नक्सलियों ने पुलिस वालों के हथियार लूट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details