रांची: सराइकेला खरसावां जिले में माओवादियों के हमले में मारे गए 5 पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर जेएमएम ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि इन संवेदनशील मुद्दों पर सरकार मूकदर्शक बनी हुई.
हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसा लगता है मानो सरकार अपना कोरम पूरा करने में लगी है. वास्तविकता से उसे कोई लेना देना नहीं, सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार भय और भ्रष्टाचार को जिस तरीके से दूर करने की बात कहती है हकीकत में वैसा कुछ नजर नहीं आता.