रांची: आंगनबाड़ी सहायिका और सेविकाओं का आंदोलन लगातार जारी है. इस सिलसिले में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ताओं ने राजधानी के हरमू मैदान में महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.
ये भी पढे़ं-स्टेशन बनेंगे प्लास्टिक फ्री जोन, रांची रेल मंडल तैयारी में जुटा
गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हमेशा से ही स्थायीकरण की मांग करती रही है और इन्हीं एक सूत्री मांगों को लेकर राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पिछले 16 दिन से हड़ताल पर हैं. सहायिकाओं का कहना है कि लगातार आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपा है, लेकिन उसके बाद भी सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.