रांची: झारखंड में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित और आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की आर्थिक मदद के बिंदु पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने आम बैठक की. इसमें कोरोना संक्रमण से प्रभावित और आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की कैसे मदद की जाए? इस पर चर्चा की गई.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल कोविड प्रभावित अधिवक्ताओं की करेगी मदद, बनाया गया प्लान - झारखंड स्टेट बार काउंसिल की बैठक
झारखंड स्टेट बार काउंसिल कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित और आर्थिक संकट से जूझ रहे अधिवक्ताओं की मदद करेगी. इस संबंध में विशेष बैठक कर चर्चा की गई.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले प्रदेश में कोरोना से प्रभावित अधिवक्ताओं की सूची तैयार की जाए. इसके लिए कमेटी ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आंकड़ों के आने के बाद काउंसिल रणनीति बनाकर वकीलों और उनके परिवारों की हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास करेगी, जिसकी चर्चा अगले आम बैठक में की जाएगी. यह जानकारी झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य संजय विद्रोही ने दी है.