रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के निलंबन के आदेश को पलटते हुए उनका निलंबन खत्म कर दिया है. इसके साथ ही काउंसिल ने उन्हें निलंबित करने वाले पदाधिकारियों को शोकॉज किया है.
झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पवन रंजन खत्री का निलंबन किया वापस, पदाधिकारियों को किया शोकॉज - प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के निलंबन वापस
रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री के निलंबन को खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने निलंबित करने वाले पदाधिकारियों को शोकॉज जारी किया है.
ये भी पढ़े-लालू यादव के स्वास्थ्य की होगी जांच, बेटी मीसा भारती पहुंची RIMS
निलंबन वापस होने के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव और अधिवक्ता पवन रंजन खत्री ने कहा कि एसोसिएशन में बैठे कुछ पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत दुर्भावना से ग्रसित होकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. यह लड़ाई यहीं तक नहीं रुकेगी बल्कि जिन पदाधिकारियों की मिलीभगत से उनके निलंबन का प्रस्ताव पारित हुआ था. उन सब पर अब कानूनी कार्रवाई के विषय में भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने एक पत्र जारी कर उनके निलंबन संबंधी आदेश को निरस्त कर दिया है.