मददगार खाकी: रोनहाट में गद्दियों को मुहैया करवाया राशन, मास्क और सेनिटाइजर भी बांटे
लॉकडाउन के दौरान देश में कोरोना के खिलाफ डटे पुलिस जवान अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं. दिन-रात ड्यूटी पर तैनात ये जवान लोगों से न सिर्फ लॉकडाउन नियमों का पालन करवा रहे हैं, बल्कि इंसानियत का फर्ज निभाते हुए बिना किसी स्वार्थ के जरूरतमंदों की पूरी सहायता कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया सिरमौर पुलिस के जवानों ने.