VIDEO: इस मुद्दे पर भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार को घेरा
शिमला: भारतीय किसान संघ ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भारतीय किसान संघ किसानों के मुद्दों को लेकर 8 सितंबर को देश भर में 555 जिलों पर प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस वार्ता को दौरान दी. भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव शर्मा ने कहा कि आज किसानों की हालत खराब है. किसानों की दशा सुधारने और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से भारतीय किसान संघ 8 सितंबर को पूरे देश में 555 जिलों में प्रदर्शन करेगी. डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौपेंगे. सोमदेव ने कहा कि उनकी मांग है कि एक एक्ट बनना चाहिए, जिसमें रेट तय होना चाहिए. किसानों को उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले. किसानों को नुकसान ना हो और यदि कोई इससे नीचे खरीदता है तो एक्ट के तहत उस पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Last Updated : Sep 3, 2021, 2:28 PM IST