Viral Video: बीच रास्ते ट्रक के ब्रेक हुए फेल, कई गाड़ियों को नुकसान
सोलन: नगर पंचायत कंडाघाट के बाजार में शनिवार उस समय एनएच पांच लगभग आधे घंटे के लिए बंद हो गया, जब शिमला से सोलन की तरह जा रहे सेब से लदे एक ट्रक की ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रहे वाहनों से जा टकराया. जिसके बाद यह मार्ग वाहनों की आवाजाही की लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया. बता दें कि ट्रक की टक्कर से 16 छोटे वाहन सहित एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना शनिवार सुबह दस बजे हुई. मार्ग बंद को देखते हुए एसडीएम कंडाघाट, तहसीलदार व थाना प्रभारी कंडाघाट घटनास्थल पहुंचे.
Last Updated : Aug 21, 2021, 3:29 PM IST