EXCLUSIVE: कबड्डी 'किंग' अजय ठाकुर बोले, 'हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे'
कोरोना संकट की इस घड़ी में अहम भूमिका निभा रहे कबड्डी स्टार अजय ठाकुर से ईटीवी भारत की खास बातचीत. उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग में हमें अपनी भागीदारी तय करनी होगी. हम सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे. लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी, तभी हम इस महामारी से उबर पाएंगे. बता दें कि अजय ठाकुर कबड्डी खिलाड़ी के साथ बिलासपुर डीएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.