कुल्लू में लोगों को जागरूक करेगा कोरोना घोस्ट, देखें वीडियो
उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना घोस्ट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कोरोना घोस्ट थीम पर आधारित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 10 सदस्यों का समूह जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेंगे. इससे पहले भी समय-समय पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर स्नो लैंड स्काउट्स एंड गाइड्स ओपन ग्रुप के सदस्यों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की हैं.