मदद मिले तो हिमाचल का ये खिलाड़ी दिखा सकता है अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जौहर
कुल्लू: छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. प्रदेश सरकार भी खेलों व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसके बावजूद कुछ प्रतिभाएं हैं जो निखर नहीं पा रही हैं. ऐसी ही प्रतिभा कुल्लू के कुटीआगे गांव के रहने वाले किक बॉक्सिंग के खिलाड़ी पर्व पठानिया के रूप में है. देश दुनिया में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे चुके पर्व को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मदद की दरकार है. दरअसल, पर्व का चयन इटली में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है. जिसमें भाग लेने के लिए उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जरूरत है.
Last Updated : Oct 2, 2021, 5:48 PM IST