हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पिता की मौत के बाद से था परेशान

पिता की मृत्यु के बाद से युवक डिप्रेशन में था. जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की और छानवीन जा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 7, 2019, 5:24 PM IST

ऊना: बंगाणा के लखरुं गांव के युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान लखरुं निवासी मनोज कुमार रूप में हुई. बताया जा रहा है कि युवक पिछले डेढ़ साल से पिता की मौत से परेशान था.

घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार लखरुं निवासी शुक्रवार को फंदे पर झूलता मिला. परिजनों ने उसे आनन फानन में बंगाणा अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा मनोज को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची से रेप केस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग तेज, कांग्रेस प्रवक्ता ने जयराम सरकार पर साधा निशानाबता दें कि मनोज लोकनिर्माण विभाग में बतौर सीनियर ड्राफ्टमैन के पद पर तैनात था. पिता की मृत्यु के बाद से युवक डिप्रेशन में था. जिस कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की और छानवीन जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details