हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीने के पानी को तरस रहे ग्रामीण, IPH विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

ऊना विधानसभा क्षेत्र के मुच्छाली में गांव के लोगों को सता रही पेयजल की समस्या. विभाग की अनदेखी का आलम ये है कि गांव में बीते कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है.

पानी की समस्या

By

Published : Sep 16, 2019, 2:46 PM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के विधानसभा क्षेत्र मुच्छाली पंचायत के वार्ड नंबर 5 के लोग बीते कुछ दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या अभी तक हल नहीं हो पाई है.

ग्रामीणों ने विभाग को चेताया कि अगर जल्द पानी की समस्या का हल न हुआ तो सभी ग्रामीण बंगाणा आईपीएच कार्यालय के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन कर घेरावा करेंगे. जानकारी के अनुसार, वॉर्ड-पांच में करीब 75 के आसपास परिवार हैं, जिन्हें प्रतिदिन पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों में रोष है कि विभाग ने पानी का उचित बंटवारा नहीं किया है, जिससे पानी की समस्या बरकरार है. लोगों के घरों में कई बार एक सप्ताह तक पानी की सप्लाई नहीं होती. यही नहीं बंगाणा के अन्य क्षेत्रों में भी पानी की समस्या बरकरार है.

वीडियो

आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो भारी बरसात के कारण पानी की स्कीम को नुकसान पहुंचा था, जिस कारण कुछ दिनों के लिए स्कीम को बंद किया गया था, लेकिन अब स्कीम को दरुस्त कर लिया गया है. जल्द ही पानी की सप्लाई सुचारू कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details